घुवारा किला

🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद;जय भारत🇮🇳🇮🇳🇮🇳 आप ने अपने नगर घुवारा जिला छतरपुर(471313) की पहाड़ी पर स्थित कुँवर कीरत सिंह जु देव का किला देखा होगा, जो आज कुछ असामाजिक तत्वों की चपेट मे आकर नष्ट हो रहा है,जोकि नगर घुवारा की धरोहर, मान और सम्मान के साथ पुरातत्व और पर्यटन विकास के महत्व का है। मैंने इसे राज्य स्मारक घोषित करने वावद , आग्रह पत्र पुरातत्व अभिलेखागार और संग्रहालय ,को दिया जिसके लिए सभी नगरवासियों की सहमति मिलने पर कार्यवाही जल्द से जल्द होगी, तथा नगर धरोहर को संरक्षण के साथ पर्यटन विकास की प्रक्रिया में तेजी आएगी। आप अपनी सहमति कमेंट में yes/no लिखकर दे सकते है, आपकी एक कंमेंट हमारे कार्य को आसान बनाएगी।। ...