Posts

Showing posts from November, 2018

Story of 26/11 (26 November 2008)

Image
26  नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने मासूमों की हत्या कर आतंक का नंगा नाच दिखाया । आज इस आतंकी हमले की 9वीं  बरसी है। आतंकी हमला करने वालों में एक को ज़िंदा पकड़ा गया जिसका नाम था अजमल कसाब। पाकिस्‍तान में बैठे आतंकियों के आकाओं ने इस हमले को अंजाम देने के लिए पहले इन सभी आतंकियों को पूरी ट्रेनिंग दी थी। हमले के करीब चार वर्ष बाद 21 नवंबर, 2012 को पुणे के यरवडा जेल में सुबह साढ़े सात बजे आतंकी अहमल कसाब को फांसी दे दी गई। लेकिन इस हमले की साजिश रचने वाले आतंकी आज भी पाकिस्‍तान में खुले घूम रहे हैं। इनका सबसे बड़ा चेहरा आतंकी हाफिज सईद है जिसको पाकिस्‍तान की जेल से एक दिन पहले ही रिहा किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात के जरिए इस दिन को याद किया और आतंकवाद को न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बताया है। आईये टाइमलाइन के जरिए जानते हैं इसकी पूरी दास्तां :- 26 नवंबर, 2008: अजमल कसाब और नौ आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया। हमले में 166 लोग मारे गए। 27 नवंबर, 2008: अजमल कसाब गिरफ्तार। 30 नवंबर, 2008: कसाब ने पुलिस हिरासत ...