जैन अतिशय क्षेत्र मस्तापुर

दिगम्बर जैन पारसनाथ मंदिर मस्तापुर जिला टीकमगढ़,,, लगभग दो सौ पुराना यह मंदिर वर्तमान युग में भी अतिशय से घिरा हुआ है,,, श्री १००८ पारस नाथ भगवान जी की पद्मासन मुद्रा में विराजित मूर्ति आकर्षक मनमोहक है ,, जिनकी पूजन भक्ति के लिए अभी भी गई देव जन सदा उपस्थित रहते है,,,, वर्तमान काल में घटित दरवाजे के ताले तोड़े जाने की घटना और श्री जिन का देवों द्वारा अभिषेक और रात में घंटियों की गूंज ही इसकी अतिशय प्रमाणिकता का काम करतीं हैं।। , मन्दिर का बाहरी चित्र नोट:- यात्री रुकने की व्यवस्था उपलब्ध है दर्शन सुविधा हेतु संपर्क करें भैया सतेंद्र जैन पप्पू (मस्तापुर वाले) 091311 94674