23 december kisan divas

पूर्व प्रधानमंत्री - किसानों के मसीहा रहे चौधरी चरण सिंह जी का जन्मदिवस कर्ज माफी- नही है काफी देश का किसान गरीब है, बदहाल है ,परेशान है । क्योंकि वह ऐसे पेशे से किसानी से जुड़ा है , जो भारत जैसे लोकतांत्रिक देश मे घाटे का सौदा बनी हुई है।जब तक किसानी के पेशे को फायदे का सौदा नहीं बनाया जाएगा तब तक किसान की दुश्वारियों में कमी नही आयेगी। शायद यह बात देश के नेताओं को समझ नहीं आ रही, जी सियासत के लिए किसानों को कर्ज माफी की लालच देकर ,सियासी जंग खुद में जीत हासिल कर किसानों को और अधिक कर्ज में डुबोने का बंदोबस्त कर रहे हैं । राजनीतिक दल अगर आने वाले चुनावों में इस मुद्दे को चुनावी घोषणा में शामिल कर किसानों को लुभावने वादे देकर सरकार बनाते हैं , तो आने वाले समय में किसान की हालात कुछ ऐसे होंगे की वो आत्म निर्भर भी हो रहा होगा , तो इस कर्जमाफी की लालच में चलते फिरते दल दल में फस जाएगा ।सक्षम किसान भी कर्ज चुकाने से कन्नी काटने लगे हैं । इसका असर एक तरफ तो देश के आत्मनि...